सागवाड़ा। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार सोमवार को सागवाड़ा दौरे पर रहे।
सागवाड़ा के मुख्य चौराहे पर करणी सेना के जिला पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। जिसके बाद वह सनरोज महाविद्यालय पहुंचे व प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को केसरिया महापंचायत जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने जा रही है उसके लिए पीले चावल देने के लिए और पोस्टर का विमोचन करने के लिए और यहां के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देने के लिए यहां आए हैं।
ट्राइबल एरिया में चुनावों में रोस्टर प्रणाली लागू की जाए अति शीघ्र नहीं तो एक बहुत बड़ा आंदोलन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना यहां के सब भाइयों के सहयोग से खड़ा करेगी। यह सभी मांगे प्रमुखता से 2 अप्रैल को हमारी सरकार के सामने रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों ने इस देश को आज तक दिया है लिया कुछ नही।
जबकि इन्होंने इस देश की अखंडता बनाने रखने के लिए त्याग किया है इसलिए मैं चाहता हूं सेंसर बोर्ड है उसमें इतिहास के ऊपर जो भी पिक्चर बनती है इतिहासकार की नियुक्ति की जाए ताकि यह जो पिक्चरों के अंदर तोड़ मरोड़ कर के दिखाते हैं उस पर अंकुश लगे। क्षत्रिय समाज का इतिहास लिखा हुआ है उसके साथ छेड़छाड़ ना करें। उन्होंने कहा कि किसी के आरक्षण से हमे कोई दिक्कत नहीं है।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
