सागवाड़ा। नगर के निकट्वर्ती डूंगरपुर मार्ग पर स्थित वरदा के ग्रामीणो ने क्षेत्र के विधायक शंकरलाल डेचा को ज्ञापन देते हूए ग्राम पंचायत वरदा को सागवाड़ा तहसील में यथावत रखने की मांग की गई।
ग्रामीणो ने युवा मोर्चा महामंत्री अनिल सिंह शक्तावत के नेतृत्व में दिये ज्ञापन में बताया की वरदा गांव सागवाडा के करीब होकर आने जाने सुविधा प्राप्त हो जाती है।
वरदा को सागवाडा पंचायत समिति में यथावत रखने की मांग की। इस अवसर पर लैंप्स अध्यक्ष अभय सिंह, उपसरपंच नरेंद्र पाल सिंह, नागेंद्रसिंह, सरपंच प्रतिनिधि कमलेश रोत, अर्जुनसिंह, विजय, यादव, वीरभद्र सिंह, चंद्रवीर सिंह, जयकृष्ण दर्जी, महेंद्र सिंह, लक्ष्मणसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Related Posts:
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!