सागवाड़ा। पुनर्वास कॉलोनी में स्थित डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्यान के स्वरूप को निखारने का काम तेजी से चल रहा हैं। नगरपालिका की ओर से पूरे गार्डन का नवीनीकरण किया जा रहा है। पहले यह उद्यान सड़क की ऊंचाई से गहरा नीचे की तरफ होने से आम लोगों का इसकी तरफ आकर्षण कम था, लेकिन अब भराव कर पर्याप्त ऊंचा करने और उसमें बच्चों के आमोद- प्रमोद के नए आकर्षक संसाधन लगाए जाने से गार्डन के प्रति बच्चों के साथ ही आम लोगों का जुड़ाव बढ़ेगा।
पालिका द्वारा करीब एक करोड़ 52 लाख रूपए खर्च कर पार्क का नवीनीकरण किया जा रहा है, इसका काम तेज गति से चल रहा हैं। गार्डन का नई डिजाइन का नया गेट लग गया है। बीच में आकर्षक फव्वारा सेट लगाया गया है। पार्क में ओपन जिम और वॉकिंग ट्रेक बनाए जाने से युवाओं और बुजुर्गों का रुझान बढ़ेगा और सेहत को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए अच्छी सुविधाएं मुहैया होंगी। पालिकाध्यक्ष खोडनिया ने बताया कि पुनर्वास कॉलोनी में स्थित एक मात्र सार्वजनिक पार्क सालों से उपेक्षित हो रहा था। पुनर्वास कॉलोनी के लोग इसके समूचे विकास की मांग कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्क के नवीनीकरण की योजना बनाई।
जिसमें उद्यान के सौंदर्यीकरण पर करीब 35.12 लाख और बगीचे में लाइट पॉल इन्स्टालेशन पर करीब 16.95 लाख रुपए खर्च कर इसके स्वरूप को बदला जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां बच्चों के मनोरंजन और खेलने के लिए नई डिजाइन के आकर्षक और सुरक्षित झूले लगाए जा रहे हैं। खोडनिया ने बताया कि गार्डन में एक ओपन जिम बनेगा। साथ ही बीच में दो आकर्षक हट बनाए जा रहे हैं, जिसमे बड़े बुजुर्ग इत्मीनान से बैठकर सुकून के पल बिता सकेंगे।
पालिका चुनाव के समय खोडनिया ने कॉलोनी वासियों से मुखर्जी उद्यान को आकर्षक व उपयोगी बनाने का वादा किया था, जिसको पूरा करने के लिए यहां गार्डन का काम तेजी से चल रहा है, जो जल्द से पूरा होने और इसके जल्द लोकार्पण की उम्मीद है।
- Income Tax Department : इनकम टैक्स लगा रहा हैं 10 हजार रुपये की पेनल्टी, चेक करें अपना नाम
- Age wise Height and Weight Chart : देखें परफेक्ट बॉडी के लिए ये सिंपल चार्ट उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन?
- Voter Card Update पर बड़ी खबर ! अगर वोटर आईडी को आधार से लिंक नहीं है तो क्या वोटर लिस्ट से नाम कट जाएगा?