सागवाड़ा।ओबरी थाना क्षेत्र के खिरेश्वर मंदिर के पास सागवाड़ा की तरफ जा रहा सवारियों से भरा एक ऑटो गुरुवार को नीलगाय से टकरा गया। टक्कर के बाद ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, शव को मोर्चरी में रखवाया है। ये सभी लोग अंबाड़ा से सागवाड़ा में रेन वेयर फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे।
ओबरी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि अंबाडा गांव से एक ऑटो सवारियों को लेकर सागवाडा शहर की तरफ निकला था। ऑटो सवार सभी लोग सागवाड़ा की एक रेन वेयर कंपनी में काम करते हैं। इस दौरान अंबाड़ा-सागवाड़ा मार्ग पर खिरेश्वर मंदिर के पास अचानक खेतों की ओर से दौड़ती हुई एक नील गाय आई और ऑटो से टकरा गई। नील गाय की टक्कर के बाद सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार अंबाड़ा निवासी लक्ष्मी (20) पुत्री मोहनलाल डामोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार एक दर्जन के करीब अन्य लोग गंभीर घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । वहीं, लोगों ने घटना की जानकारी ओबरी थाना पुलिस को दी। सूचना पर डिप्टी विक्रम सिंह सहित ओबरी थाने से हेड कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह चूंडावत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 108 एम्बुलेन्स की मदद से घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां घायलों का इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।