दशा माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन, पांच दिन तक हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान
सागवाड़ा। नगर के क्षत्रिय खटीक समाज की ओर से मसानिया तालाब पर स्थित दशा माता मंदिर, गणेशजी, बाबा रामदेव, हनुमानजी, भैरवजी की मूर्ति स्थापना शिखर व ध्वज दंड प्रतिष्ठा और 21 कुंडीय महायाग का भव्य महोत्सव रविवार को सम्पन्न हुआ। प्रतिष्ठाचार्य निकुंज मोहन पंड्या, आचार्य भरतलाल पंड्या और कीर्तिश भट्ट समेत ब्राह्मणों के सानिध्य में स्थापित व आवाहित देवी- देवताओं के पूजन के बाद अभिजीत मुहूर्त में प्रतिमाओं की स्थापना और शिखर प्रतिष्ठा के साथ पूर्णाहुति हुई।
मुख्य शिखर जगदीश बदामीलाल चंदेल, दशा माता मूर्ति स्थापना रामा प्यारा सुईल, मुख्य ध्वजा निलेश बदामीलाल चंदेल, गुम्बज शिखर प्रतिष्ठा व हनुमानजी मूर्ति स्थापना स्व. मांगीलाल गौतमजी बगमार परिवार, बाबा रामदेव मूर्ति स्थापना स्व. मनजी धनाजी सुईल, भैरवजी मूर्ति स्थापना जगदीश बदामीलाल चंदेल, गणपति मूर्ति स्थापना गटु तेजा भलवाड़ा, हनुमानजी शिखर अम्बालाल फकीरा खींची, बाबा रामदेवजी शिखर राजू कुरिचंद खींची, और जवारा पंचमुखी कलश स्थापना का लाभ राजू कुरिचंद खींची व तोलाचंद लालाजी सुईल परिवार ने लिया।
महाआरती के बाद में मंदिर परिसर में माता के भजन- कीर्तन पर श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर परिसर दशा माता के जय जयकारों से गूंज उठा । इस दौरान युवाओं ने शानदार आतिशबाजी की। नगर के पंचाल समाज, सेवक समाज, भावसार समेत विभिन्न समाजों के श्रद्धालुओं ने मंदिर में आकर माता के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। नगर में भव्य मंदिर का निर्माण और विधिविधान के साथ बड़े स्तर पर प्रतिष्ठा आयोजन करने पर खटीक समाज का आभार जताया। शाम को महाआरती और महाप्रसाद का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर शंकर लाल खींची, जगदीश खटीक,हीरालाल सूईल, दशरथ खटीक, करण खींची, प्रवीण खटीक, विशाल सूईल, पंकज भलवाड़ा, भगवती खटीक,नरेश सूईल सहित समाजजन मौजूद थे।
र्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सागवाड़ा पहुंचीं। जहा खटीक समाज द्वारा दशा माता प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के समापन में भाग लिया। राजे ने मंदिर में मातारानी के दर्शन किए। पंडितो ने पूजा – अर्चना करवाई । करीब 10 मिनट तक मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना चली। इस दौरान राजे ने दशामाता के दर्शन और पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। खटीक समाज की तरफ से वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने खटीक समाज द्वारा बनाए गए मातारानी के मंदिर और इसके भव्य प्रतिष्ठा म्होत्सव की तारीफ की। इस अवसर पर भाजपा सांसद कनकमल कटारा समेत भाजपा के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।