प्रभात ग्राम मिलन में लेंगे भाग सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत जिले के भेमई गांव में होगा आयोजन

सागवाड़ा। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का प्रति पाँच वर्ष में आयोजित होने वाला “अखिल भारतीय ग्राम विकास-प्रभात ग्राम मिलन” कार्यक्रम आगामी 24 से 26 फरवरी तक भेमई में आयोजित होगा।



कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ मोहन भागवत का उद्बोधन होगा। इधर सरसंघचालक के प्रवास पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चितौड़ प्रान्त प्रचार प्रमुख राजेद्र लालवानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि समाज की सज्जन शक्ति व स्वयंसेवको द्वारा संचालित गतिविधि के अंतर्गत ग्राम विकास द्वारा प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में प्रभात ग्राम संकुल एवं परिसर विकास के स्थान से दो-दो कार्यकर्ता भाग लेंगे।

प्रभात ग्राम मिलन का उदघाटन जनजाति समाज के ख्यातनाम संत डॉक्टर दलसुखदास संजेली धाम करेंगे। कार्यक्रम में उदय प्रभात ग्राम, वार्षिक योजना पर विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।



कार्यक्रम के तहत 24 फरवरी को सुबह सरसंघचालक का उदयपुर हवाई अड्डे पर आगमन होगा, वहां से बेणेश्वर धाम पहुचेंगणे र में बाल्मिकी मंदिर में जनजाति समाज के लोग भी रहेंगे। दोपहर में देव दर्शन एवं महंत अच्युतानंद महाराज से भेंट के बाद सरसंघचालक डा० भागवत भेमई के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ ग्रामसमिति की तरफ से उनका अभिनन्दन स्वागत होगा।

24 की शाम से ही दो दिन के “ग्राम विकास बैठक” में भाग लेकर रविवार प्रातः सरसंघचालक द्वारा ग्राम सभा के सम्बोन्धन के बाद सागवाड़ा जिले के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण में उनका सानिध्य मिलेगा जिसके बाद वे उसी दिन उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।


 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!