सागवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशन में जिलेभर में अवैध मादक पदार्थो के परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सागवाड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम परिवहन करते 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, वहीं घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन को जब्त कर लिया है।
सागवाडा थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने को लेकर टीम का गठन कर मादक पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त महिपाल पिता रूपलाल थोरी जाति थोरी उम्र 30 साल एवं कल्पेश पिता बालु थोरी जाति थोरी उम्र 20 साल निवासी हिंगलाट पुलिस थाना सालमगढ, जिला प्रतापगढ को पकडकर उनके कब्जे से 22 ग्राम अफीम बरामद कर आरोपी महिपाल व कल्पेश को गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया। पुलिस द्वारा अभियुक्त महिपाल व कल्पेश से अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही के दौरान टीम में थानाधिकारी हिमांशु सिंह, हेडकांस्टेबल लक्ष्मणलाल, कांस्टेबल भुपेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, भानु प्रताप सिंह, यशपाल सिंह शामिल रहें।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
