सागवाड़ा। होली और धुलंडी पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। शहर सहित क्षेत्र भर में त्योहार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं।
साथ ही तेज आवाज में डीेजे बचाने और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस की सख्ती रहेगी। इसके अलावा सड़क पर कांटे और पत्थर रख कर सड़क बाधित कर वाहनों को रोकने और होली और गोठ के नाम पर जबरजस्ती अवैध वसूली करने व पैसे मांगने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी। सीआई हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि होली और धुलंडी पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जिसके तहत शहर में बीट प्रभारी और पुलिस जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
शहर के संवदेनशील इलाकों, बाजारों और चौराहों पर पुलिस का फिक्स पिकेट्स जाप्ता तैनात रहेगा। साथ ही दुपहिया और चौपहिया वाहनों से मोबाइल टीमें लगातार गश्त करती रहेंगी। सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर शहर को प्रमुख इलाको में बांटा गया है। प्रत्येक इलाके में जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा कस्बे और गांवों में सम्बंधित पुलिस चौकी क्षेत्रों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।