LPG Cylinder Price in Rajasthan: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय राजस्थान में है. इस यात्रा के तहत राजस्थान के अलवर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अप्रैल से 1040 रुपये वाला गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा. इसकी घोषणा वो अपने बजट में करेंगे.
अलवर में सीएम गहलोत ने कहा, ‘अभी मौके पर मैं एक ही बात कहना चाहूंगा, बाकी मैं और घोषणाएं बजट में करूंगा. पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो ये नाटक किया उज्ज्वला योजना के नाम पर गरीबों को एलपीजी कनेक्शन देने का और चूल्हा देने का. आज वो खाली पड़ी रहती हैं, क्योंकि कोई भरवा ही नहीं रहा है, क्योंकि सिलेंडर का रेट 400 रुपये से 1040 रुपये तक पहुंच गया है.’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं अपने बजट में घोषणा करूंगा कि ऐसे लोग जो बीपीएल के हैं, गरीब हैं, उज्ज्वला योजना से जुड़े हुए हैं, इस कैटेगरी की स्टडी करवाएंगे और फिर एक अप्रैल से साल में 12 सिलेंडर 1040 रुपये की जगह वो 500 रुपये में देंगे.’
गरीबों के लिए भी योजना लाने की तैयारी
उन्होंने कहा, ‘इस महंगाई के समय में हम जो कुछ कर सकते हैं आपके लिए करेंगे. आज आटा, दाल, चावल और तेल समेत हर चीज महंगी हो गई है. मैं चाहूंगा कि आने वाले महीनों में ऐसी कोई योजना लाई जाए जो गरीबों की इन जरूरतों को पूरा कर सके. इस प्रकार से एक के बाद एक कदम उठाएंगे और महंगाई की मार को खत्म करेंगे.’
नौकरी देने को लेकर बड़ा ऐलान
सीएम गहलोत ने कहा, ‘रोजगार के लिए भी हमने लाखों करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए हैं. हम 4 से 5 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि राजस्थान की सरकार पहली राज्य सरकार है जिसने 1.35 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. 1.25 लाख पदों पर नौकरी देने का प्रोजेक्ट चल रहा है, इंटरव्यू चल रहे हैं, एग्जाम चल रहे हैं. एक लाख की मैंने और घोषणा कर दी है.’
केंद्र सरकार की प्रवृति तानाशाह वाली
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र बैठे हुए लोग तानाशाह प्रवृति के लोग हैं. इन्हें क्या पता त्याग और बलिदान क्या होता है. आजादी के पहले और बाद में गांधी परिवार ने जो त्याग और बलिदान दिया है देश के लिए उस पर गर्व होता है और गर्व होता है कि हम उसी पार्टी के सिपाही हैं. उन्होंने कहा कि इस समय केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते ही आप देशद्रोही हो जाते हैं.