ओबरी। डूंगरपुर जिले की ओबरी थाना पुलिस ने तेज गति, बिना कागजात, बिना हेलमेट, ओवरटेक, स्टंट करने वालो पर कार्यवाही करते हुए 8 पावर बाइक जब्त की है। क्षेत्र में बढ रही दुर्घटना को देखते हुए पुलिस ने विशेष सर्च अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ओबरी कस्बे सहित थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से 8 पावर बाइक जब्त कर थाने लाई।
थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह राव ने बताया कि ओबरी कस्बे क्षेत्र के गांवो में टीम सहित गश्त और सर्च अभियान चलाया गया था, जिसके तहत कस्बे सहित थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों और जगहों से 8 पावर बाइक जब्त की है। राव ने बताया कि जब्त की गई सभी 8 पावर बाइक तेज गति, बिना कागजात एवं बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे, जिन्हें जब्त कर थाने लाया गया है। राव ने बताया एसपी कुंदन कवारिया के निर्देश पर दुर्घटना को रोकने व अपराधों मंे कमी के लिए वाहनों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ओबरी थाना से टीमें गठित की गई। जिसमें थानाधिकारी राव, कांस्टेबल गोविन्दसिंह, गजेन्द्र, लोकेश व चालक कांस्टेबल तुलसीराम मय जाब्ते ने थाना क्षेत्र में अभियान चलया।
राव ने बताया कि बिना नम्बरी और कागजात के बाइक का इस्तेमाल कर अपराधी बड़ी चालाकी से बच जाते हैं। वहीं क्षेत्र में बढ रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के इसलिए ऐसे वाहनों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस ने पकड़ी गई सभी पावर बाइक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।