ग्राम पंचायत घोटाद : खेल मैदान के लिए 9 बीघा भूमि का आवंटन, पंचायत की लापरवाही से तीन बीघा भूमि पर हो गया अतिक्रमण

घोटाद ग्राम पंचायत का मामला, स्कूल प्रशासन ने अब अतिक्रमण हटाने का काम हाथ में लिया

ग्राम पंचायत घोटाद

सागवाडा। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत घोटाद के स्कूल के खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। पंचायत की लापरवाही के चलते क़रीब 3 बीघा भूमि अतिक्रमण की जद में है। स्कूल प्रशासन ने अब अपनी इस भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्राम पंचायत घोटाद में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल को खेल मैदान के लिए क़रीब 9 बीघा 2 बिस्वा भूमि आवंटित की गई थी। इसके बाद खेल मैदान के लिए आवंटित भूमि पर न तो पंचायत ने और न ही स्कूल की ओर से कोई ध्यान दिया गया। ऐसे में अतिक्रमियों ने करीब तीन बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर लिया।

ग्राम पंचायत घोटाद



पटवारी प्रीतम वखारिया ने बताया कि उक्त भूमि दो खसरो में स्थित है। ख़तरा नंबर 4549/1557 रक़बा में 5 बीघा और ख़तरा नंबर 4550/2175 रकबा में 4 बीघा इस तरह से कुल 9 बीघा भूमि स्कूल के नाम से ग्राउंड के लिए रिकॉर्ड में दर्ज की गई है। पिछले दिनों स्कूल से इस संबंध में शिकायत करने पर अतिक्रमण भूमि का सीमांकन भी कर लिया गया है। फिर स्कूल प्रशासन के अब यह मांग है कि पंचायत की ओर से इस भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर खेल मैदान तैयार करवाया जाए। मंगलवार को स्कूल प्रशासन की ओर से अतिक्रमण से मुक्त भूमि पर साफ़ सफ़ाई का अभियान शुरू भी करवाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि करीब 13 लोगों की ओर से अतिक्रमण उक्त भूमि पर किया गया है।स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि अप्रैल माह में विद्यालय विकास प्रबंधन समिति की जो बैठक हुई थी उसमें विद्यालय के खेल मैदान की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्णय लिया गया था। उस बैठक में लिए गये निर्णय के अनुरूप मंगलवार को सभी लोग एकत्र हुए थे। उसी के तहत अब अतिक्रमियों को नोटिस जारी किया जाएगा इसके बाद अतिक्रमण हटाकर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

 

 

 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!