सागवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के गामडा ब्रामणिया पटवारी हेमंत बुनकर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने आज गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने परिवादी से उसकी बहिन का नाम खातेदारी जमीन से हटाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल सागवाड़ा डाक बंगले में एसीबी उपाधीक्षक रतनसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है।
डूंगरपुर जिले के एसीबी चौकी के प्रभारी रतन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी ने 27 अगस्त को चौकी में एक शिकायत दी थी। रिपोर्ट में बताया कि परिवादी की गांव गामडा ब्रामणिया मे पैतृक जमीन, पटवार हल्का गामडा ब्रामणिया में स्थित है । उक्त जमीन में उसकी बहन का राजस्व रिकोर्ड मे संयुक्त नाम है।
परिवादी की बहन का संयुक्त रिकोर्ड से नाम निकाल कर परिवादी व उसकी माँ के नाम नामान्तरण खोलने की एवज मे पटवारी हेमंत बुनकर रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया। सत्यापन होने के बाद डूंगरपुर एसीबी की टीम ने आज ट्रैप का जाल बिछाया।
वही आज डूंगरपुर एसीबी चौकी के प्रभारी रतनसिंह राजपुरोहित ने आरोपी पटवारी हेमन्त बुनकर को परिवादी से 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल सागवाड़ा डाक बंगले में एसीबी की कार्रवाई चल रही है।
					
		