लोक सेवकों की सत्रारंभ बैठक आयोजित, शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों को समय पर पूरा करने के निर्देश

सागवाड़ा। उपखण्ड क्षेत्र के पीईईओ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गामडा ब्राह्मणिया के अधिनस्त समस्त विद्यालयों के लोक सेवकों की सत्रारंभ बैठक प्रधानाचार्य कुन्दन पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उप प्रधानाचार्य सुनीता जैन ने सभी का स्वागत किया।

बैठक में संस्थाप्रधान कुंदन पाटीदार ने बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कार्मिकों से विद्यालय में समय पर उपस्थित होकर अध्यापन कार्य शुरू कर देने को कहा। निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, शाला दर्पण, आधार कार्ड अपडेशन, छात्रवृत्ति, प्रवेशोत्सव अभियान, स्मार्ट क्लास, खेलकूद गतिविधि, अनुशासन पर कार्ययोजना बनाकर दायित्व प्रदान किए।

यह खबर भी पढ़ें:- घर में साड़ी का फंदा लगाकर किशोरी ने दी जान

संस्थाप्रधान ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे पीईईओ क्षेत्र में खड्डे खोदकर सघन पौधारोपण किया जाएगा। संचालन उप प्रधानाचार्य पंकज उपाध्याय ने और आभार स्टाफ सचिव हरिशचन्द्र पाटीदार ने व्यक्त किया।

यह खबर भी पढ़ें:- जीप में सवार महिला से जेवर और रुपए पार करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार

इस अवसर पर प्रकाश सुथार, नरेश यादव, दिव्या अहाडा, संध्या उपाध्याय, निलेश डेंडोर, देवीलाल यादव, मगनलाल मीणा, लोकेश सोमपुरा, उपेन्द्र भावसार, धर्मेन्द्र जैन, निशा पाटीदार, वंदना पाटीदार, रानी सिसोदिया, गोपाल अहारी, गजवीरसिंह, दुर्गाशंकर, उर्मिला पाटीदार, भवरलाल, हर्षा भट्ट, विजयपाल, अर्जुन भगोरा, कुंजन जोशी उपस्थित थे।

यह खबर भी पढ़ें:-

खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में लगी आग

8 साल बाद ट्रांसजेंडर को मिला कॉलेज में एडमिशन, राजस्थान में दूसरा और डूंगरपुर जिले का है ये पहला मामला

प्रतापनगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला, पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में सास-ससुर व पति को किया गिरफ्तार

नाते लाया पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!