मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप गलियाकोट मोड से जोगपुर तक होगा सड़क का नवीनीकरण
सागवाडा शहर सहित आस पास के गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों के नवीनीकरण के साथ उनकी चौड़ाई बढ़ाने का काम अब शुरू हो चुका है। सागवाडा में गलियाकोट मोड़ से स्वागत द्वार तक की सड़क फ़ोरलेन बनने जा रही है। इसके आगे जोगपुर मोड़ तक की सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। इस कार्य का टेंडर हो चुका है और जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी होते ही सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा।
नगरपालिका सागवाडा के अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि सागवाडा गलियाकोट मोड से स्वागत द्वार तक की सड़क को चौड़ा करने की माँग नगरपालिका के पार्षदों और शहरवासी लंबे समय से कर रहे थे। इस माँग को लेकर कांग्रेस ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया से की थी । मुख्यमंत्री के सागवाडा प्रवास के दौरान खोडनिया ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल के बजट में इस सड़क को फ़ोर लेन बनाने की घोषणा की थी। खोडनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार करीब 11 किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण किया जाना है। इस कार्य पर क़रीब 12 करोड़ रूपये खर्च होंगे।
सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड सागवाडा के एईएन रमेश पाटीदार ने बताया कि वर्तमान में उक्त सड़क 7 मीटर चौड़ी है। इस सड़क को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया की ओर से विभाग को दिया गया था। सड़क के नवीनीकरण के तहत गलियाकोट मोड़ से गायत्री शक्तिपीठ की सड़क को 14 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
सड़क के सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए बीच में डिवाइडर बनाए जाएंगे और हरे भरे पौधे लगाए जायेगा। साथ ही यहाँ लाइटिंग की जाएगी। पौधे लगाने और लाइटिंग का काम नगरपालिका की ओर से किया जाना है जिसकी स्वीकृति भी नगर पालिका की ओर से मिल गई है।