ओबरी में सीएम अशोक गहलोत की जनसभा, तेज गर्मी के चलते परेशान हुए लोग
सागवाडा। चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सागवाडा विधानसभा के ओबरी में आयोजित जनसभा में चार साल से हाशिये पर रहे। पूर्व विधायक सुरेंद्र बामणिया को मंच पर आगे बैठाया गया बल्कि पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा को भी सीए के क़रीब की कुर्सी पर स्थान मिला। यहीं नही इन चुनावों में चुनाव लड़ने का ख़्वाब देख रहे हैं नए नवेले नेताओं को भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का मौक़ा मिला।
इधर, CM सभा स्थल पर देरी से पहुँचे ऐसे में न सिर्फ़ आम लोगों को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ा बल्कि अधिकारी और कर्मचारी भी गर्मी की मार झेलते दिखे। इस बार CM की सभा में पुलिस का बंदोबस्त इतना सख़्त दिखा की डूंगरपुर से कांग्रेस के एक मात्र विधायक सभास्थल के पास बने सेफ़ हाउस के बाहर ही खड़े रहे। सभा में कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया भी अपनी चिरपरिचित अंदाज़ में CM गहलोत से गुफ्तगू करते दिखाई दिए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप में ग्रामीणों से संवाद भी किया वही लोगो से उनके ज्ञापन भी लिए। सीएम के मंच पर पहुंचने पर माला पहनाकर व अभिनंदन पत्र भेट कर स्वागत करते हुए चांदी का कड़ा पहनाया। सीएम ने संबोधित करते हुए महिलाओं की संख्या पर कहा कि समय बदल रहा है महिला सशक्त हो रही है। महिलाओं को एक एक स्मार्ट फोन मिलेगा। रक्षा बंधन पर मिलेंगे 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन 80 लाख महिलाओं को 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर और उन्होंने बताया कि मनरेगा में 100 से 125 दिन किए, शिक्षा में कोई कमी नहीं रखी और हमने 10 गारंटी प्रदेशवासियों को दी।