सागवाड़ा। थाना क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी रोड पर स्कूटी की टक्कर से राहगीर महिला की मौत हो गई। महिला घरों में कामाज कामकाज करने के लिए पैदल जा रही थी। घटना के बाद शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखकर पुलिस जांच में जुटी है।
सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार लसी पत्नी कांतिलाल ननोमा मीणा निवासी गलियाकोट मोड़ की और से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। लसी ने बताया की उसकी मां मीरा घरों में कामकाज करती है। वह रोज की तरह आज मंगलवार सुबह घरों में काम करने के लिए पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा की ओर जा रही थी। उसी समय एक तेज तारफ्यार स्कूटी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मां के हाथ, पैर और सिर समेत शरीर पर कई जगह चोटें आई।
घटना के बाद स्कूटी चालक मौके से भाग गए।वही गंभीर घायल उसकी मां मीरा को सागवाड़ा अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना पर सागवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया।
वही पुलिस ने मामले में बेटी लसी ननोमा की रिपोर्ट पर स्कूटी चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े : PAN Aadhar Link : ये महीने की आखरी 30 तारीख तक पैन आधार लिंक कराना अनिवार्य है, जाने लिंक करने का तरीका