सागवाड़ा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर भारत विकास परिषद् की ओर से गमरेश्वर महादेव स्थित सुभाष पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती सोमवार को मनाई।
मुय अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोड़निया थे। विशिष्ठ अतिथि प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा थे। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष नारायण लाल बनोत ने की। अतिथि, परिषद् के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर बारी बारी से माल्यार्पण किया। खोड़निया ने बोस की जन्म जयन्ती पर नमन करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों से उनकी जीवनी पढऩे तथा उससे प्राप्त उर्जा से देश के प्रति कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। सुभाष पार्क का निर्माण तथा देखरेख की नगरपालिका की है।
उन्होंने बताया की पार्क में ओपन जिम लगाई गई है तथा पार्क के विकास को लेकर करीब २० लाख रुपया खर्च कर और भी सुन्दर बनाने का प्रयास नगरपालिका की ओर से किया जाएगा। प्रारंभ में शाखा अध्यक्ष बनोत ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष मयंक दोसी, प्रांतीय महासचिव गिरीश सोमपुरा, संरक्षक कुबेरलाल जोशी, विजयराम भावसार, विश्वनाथ पंड्या, राजेंद्रप्रसाद शुक्ला, जीवनलाल पाटीदार, नवनीत सोनी, दिलीप कलाल, डॉ. विमल जैन, अश्विन बोबड़ा, श्याम भट्ट, ईश्वरलाल सुथार मौजूद रहे।
- Income Tax Department : इनकम टैक्स लगा रहा हैं 10 हजार रुपये की पेनल्टी, चेक करें अपना नाम
- Age wise Height and Weight Chart : देखें परफेक्ट बॉडी के लिए ये सिंपल चार्ट उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन?
- Voter Card Update पर बड़ी खबर ! अगर वोटर आईडी को आधार से लिंक नहीं है तो क्या वोटर लिस्ट से नाम कट जाएगा?