आसपुर/एक ओर सरकार जल मिशन योजना के तहत गांव गांव ढाणी ढाणी पानी पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं आसपुर के सोम कमला आंबा बांध से 61 गावो में पानी सप्लाई में अधिकारी नाकाम हो रहे है। जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में लोग पेयजल के लिए परेशान हैं।
आपको बता दें कि आसपुर उपखंड क्षेत्र में सोम कमला आंबा बांध से 61 गावों में पानी की सप्लाई की जाती है। मगर बीते 15 दिनों से इन गावों में पानी की सप्लाई नहीं की गई है। इधर जल जीवन मिशन प्रॉजेक्ट द्वारा सोम कमला बांध पर बने पम्प हाउस पर पुराने वॉल्व, एनआरवी को बदले बिना ही पाइप लाइन सेट करने के प्रयास में पाइप लाइन का सपोर्ट टूट जाने से सप्लाई बाधित हो गई। जिससे पानी वही लीकेज हो रहा है। पानी को लेकर उपभोक्ता पानी के लिए दूर दूर तक दौड़ लगाने को मजबूर हैं। वही नहाने, पशुओं के लिए हैडपंप, बोर के पानी पर निर्भर है। ग्रामीण अपने अपने स्तर पर से पीने के पानी का जुगाड़ कर रहे हैं।
इनके ये कहना
पीएचईडी विभाग के AEN विपिन व्यास से बात करने पर बताया की वॉल्व,एनआरवी लगा दिया है। मगर आरसीसी के फोंडेशन सूखने में देरी के कारण कल शाम तक पानी देने की स्थति में रहेंगे।
5800 हैंडपंप पर 12 मिस्त्री
गर्मी के मौसम में सोम कमला बांध का पेयजल सप्लाई 7 से 8 दिन में एक बार ही मिलता है। ऐसे में लोगों को हैंडपंप पर निर्भर रहना पड़ता है। आसपुर और साबला उपखंड में कुल 5800 हैंडपंप हैं। जिसके तहत 12 हैंडपंप मिस्त्री कार्यरत हैं। जिसके कारण हैंडपंप खराब होने पर कई दिनों तक रिपेयर नहीं हो सकते हैं। इससे उपभोक्ता को परेशानी होती है।