डूंगरपुर। राजस्थान पुलिस डीजीपी राजीव कुमार शर्मा अपने दो दिवसीस प्रवास के दूसरे दिन आज सुबह पुलिस लाइन पहुंचे। जहां पर वहां के रहने वाले जवानों से संवाद कर उनकी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद देवल में आयोजित जनसभागिता शिविर में पहुंचे। जहां पर सीएलजी सदस्यों से चर्चा करने के बाद नवाचार की घोषणा की। इसके बाद डूंगरपुर से खेरवाडा के लिए रवाना हो गए।
राजस्थान पुलिस के डीजीपी राजीवकुमार शर्मा के दो दिवसीय प्रवास के तहत आज सुबह डूंगरपुर पुलिस लाइन में पहुंचे। जहां पर जवानों से संपर्क सभा कर संवाद किया। जवानों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखी। जिसमें आधारभूत साधन-सुविधाओं, पे ग्रेड, प्रमोशन से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया। डीजीपी ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने
बिल्डिंग, रिपेयर आदि के प्रस्तावों को प्राथमिकता देने की बात कही। डूंगरपुर पुलिस लाइन में 5 सितंबर तक लाइब्रेरी शुरू करने के दिए निर्देश। इसके बाद देवल गांव के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में उदयपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव और डीआईजी कुंवर राष्ट्रदीप मौजूद रहे। जनसहभागिता शिविर में लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी। लोगों ने देवल गांव में पुरानी जेल में थाना खोलने, बनकोड़ा में स्थाई पुलिस चौकी खोलने, ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी लगवाने, ग्रामीण क्षेत्र में पॉवर बाइक राइडर्स व गोवंश तस्करी पर लगाम लगाने की जरूरत बताई।
डीजीपी ने फीडबैक के आधार पर पुलिस के काम में सुधार किया जाएगा। उन्होंने जयपुर में चल रहे ‘सशक्त नारी, जिम्मेदारी हमारी’ अभियान को डूंगरपुर में भी शुरू करने की बात कही। इस अभियान में पुलिस की कालिका यूनिट का 3 माह कार्यक्रम बनाया जाएगा। जिसमें 1 सितंबर से कालिका यूनिट सदस्य, बीट कॉन्स्टेबल प्रतिदिन 1 स्कूल में जाकर महिला सुरक्षा कानून, राजकॉप सिटीजन एप और अन्य विषयों पर बात करेंगे। इसके अलावा राजीविका की महिलाओं से सम्पर्क कर सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा डूंगरपुर से युवा सीएलजी कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
जिसमें कार्यक्रम 18 से 25 उम्र के युवाओं को पुलिस से जोड़ने का लक्ष्य रखा जाएगा। हर थाने से 10 युवक-युवतियों को पुलिस से जोड़ेंगे। इन युवाओं के माध्यम से कैरियर गाइडेंस का कार्य करेंगे। इसके अलावा बच्चों के लिए लाइब्रेरी, खेल की भी व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर एसपी मनीष कुमार भी मौजूद रहे। बैठक के बाद डीजीपी खेरवाड़ा के लिए रवाना हो गए।