सागवाड़ा। सिद्धिविनायक गणेश मंदिर परिसर में आयोजित मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे जयकारों के साथ मूर्ति प्रतिष्ठा हुई।
यजमान मनोज दीक्षित, कमलेश राव, रमेश चंद्र वैष्णव, लालचंद मोड पटेल, पीयूष शुक्ला, केशव लाल दर्जी, महावीर जैन, प्रमोद शर्मा, विरेंद्र सिंह राव, मोहन पटेल एवं तुलसीराम पंचाल परिवार द्वारा यज्ञ की आहुतियां दी गई। श्रद्धावीर हनुमान मंदिर प्रतिष्ठा, शनिदेव मंदिर प्रतिष्ठा के साथ ही तुलसी क्यारा की स्थापना की गई। आचार्य तुलसीराम व्यास, सहआचार्य गजानंद ठाकुर, भरत भट्ट, जितेंद्र पुरोहित, निलेश जोशी, दीपक उपाध्याय, सुशील उपाध्याय, जेनेश पाठक द्वारा हवन विधि के साथ पूर्णाहुति की गई। पूर्णाहुति के बाद महाआरती की गई।
श्रद्धाविर हनुमान मंदिर की प्रथम आरती का लाभ डिंकेश ईश्ववरलाल कलाल परिवार द्वारा उतारी गई। श्री शनिदेव मंदिर के यजमान कमल जांगिड़ परिवार द्वारा संपूर्ण निर्माण प्रतिष्ठा एवम प्रथम आरती का लाभ प्राप्त किया गया। आरती के बाद सर्व समाज जन द्वारा महाप्रसाद ग्रहण किया गया। प्रतिष्ठा के दौरान प्रकाश कुरीया भाटिया द्वारा फर्श निर्माण की घोषणा की गई। साथ ही ललित पंचाल परिवार द्वारा गणेश मंदिर परिसर में राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन नरेंद्र खोड़निया, खुशपाल गलालिया, गजेंद्र शाह, भरत जोशी आदि बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Budget 2023