सागवाड़ा/पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी दर्शन सिंह चौहान पिता महेन्द्र सिंह चौहान निवासी चिबुडा हाल कर्मचारी कॉलोनी गामठवाडा सागवाडा ने स्वयं की गामठवाडा मकान के बाहर रखी मोटर साईकिल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा कर ले जाने के संबंध में थाने पर रिपोर्ट दी थी जिस पर कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी प्रभु लाल मीणा के नेतृत्व में टीम द्वारा सागवाडा शहर में हो रही मोटर साईकिल चोरी के खुलासे के लिये प्रभावी गश्त की गई, मुखबिरो से संपर्क किया गया।
टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर नकाबंदी की गई एवं दौराने नाकाबंदी संदिग्ध व्यक्ति संजय पिता दिनेश डोडियार निवासी ओबरी माताजी फला को पकड कर थाने पर लाकर अनुसंधान कर चोरी की गई 4 मोटरसाईकिलो को इनके कब्जे से बरामद कर कार्यवाही की गई। वही एक नाबालिग को डिटेन किया।
अभियुक्तगण सागवाडा, सीमलवाडा, ओबरी कस्बो के आस पास रात्री के समय घुमते व सुनसान जगह पर मकानो के बाहर रखी मोटर साईकिलो का लॉक तोड कर डायरक्ट कर के मोटर साईकिलो को अपना निशाना बनाकर चोरी कर लेते व लेकर घुमते थे व कुछ मोटरसाईकिले पेट्रोल खत्म होने पर को सुन सान जगह पर छोड देते थे।