Sagwara News: मेवाड़ कराटे लीग 2025 में सागवाड़ा की रेजिस्टेंस कराटे अकैडमी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता द डिफेंस अकैडमी चित्तौड़गढ़ द्वारा 27 से 28 अगस्त तक अनंत रिजॉर्ट में आयोजित की गई।
सागवाड़ा में पहली बार कराटे खिलाड़ियों का परचम
सागवाड़ा के लिए यह गौरव का क्षण रहा जब पहली बार यहां के नन्हे कराटे खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर शहर और क्षेत्र का नाम रोशन किया। रेजिस्टेंस कराटे अकैडमी, सागवाड़ा से 5 खिलाड़ियों ने इस लीग में भाग लिया और अपने दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।
पदक विजेता खिलाड़ी
-
हीर कलाल (10 वर्ष) – कुमिते कैटेगरी में गोल्ड मेडल
-
लक्ष्य राज सिंह पंवार – गोल्ड मेडल
-
जैनित मेहता – गोल्ड मेडल
-
दिशिता पंवार – ब्रॉन्ज मेडल
कोच और परिवार को समर्पित जीत
खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कराटे कोच हरीश सिंह पंवार को दिया, जिनके मार्गदर्शन में सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही खिलाड़ियों ने अपने माता-पिता के आशीर्वाद और सहयोग को भी इस उपलब्धि का आधार बताया।
सागवाड़ा में हुआ भव्य स्वागत
प्रतियोगिता से लौटने पर जब खिलाड़ी सागवाड़ा पहुँचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों और परिजनों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
सागवाड़ा के इन नन्हे खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से किसी भी स्तर पर सफलता हासिल की जा सकती है।