सागवाड़ा। रोटरी क्लब नगर शाखा के संयोजन में हड्डी एवं जोडों समेत विभिन्न रोगों से सम्बंधित निशुल्क जांच शिविर लगा। जिसमें ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के 78 मरीज, रीढ एवं कमर की समस्या के 55 और मस्तिष्क संबंधी समस्या के 27 मरीजों ने परामर्श लिया। मडकोला में स्थित धनराज गोवाड़िया बिल्डिंग सॉल्यूशन परिसर में शिविर लगा। जिसमें शेल्बी हॉस्पिटल के डॉ विक्रम शाह की टीम ने निशुल्क जांच कर परामर्श दिया। शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के ख्यात जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ विक्रम शाह, डॉ प्रतीक कुमार और डॉ विशाल कोठारी, डॉ अनिल सोलंकी, डॉ उमंग पटेल ने मरीजों के विभिन्न बीमारियों की जांच की।
टीम में महेंद्र पटेल, अतुलेश टोरिया, शुभम डूबारे, इमरान, वागमिन त्रिवेदी के साथ में रोटेरियन अध्यक्ष वैभव गोवाडिया, पूर्व अध्यक्ष हसमुख पटेल, सचिव शैलेश कलाल, कोषाध्यक्ष राकेश गवारिया, क्लब संचालक विश्वास दवे, रोटेरियन डॉ निशांत सोनी, हेमंत सुथार, लोकेश पाटीदार, यश वाडेल, पुनीत वाडेल, हीरालाल खटीक, प्राशु शाह, कुलदीप जैन, मानव गुप्ता, विपिन वत्सल, भाविक कोठारी, मयुर सुथार ने सहयोग किया।
ये वीडियो भी देखे