सागवाड़ा/थाना क्षेत्र में सोमवार को रोडवेज की बस में सफर कर रही एक महिला के बैग में रखा पर्स चोरी हो गया। पर्स में 5 हजार की नकदी, सोने के झुमके और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। रोडवेज की बस में गढ़ी से डूंगरपुर जाने के दौरान भीलूडा गांव के पास महिला को अपने बैग की चेन खुली दिखी, जिस पर उसे वारदात का पता चला। महिला ने बस को सागवाड़ा थाने के बाहर रुकवाया और चोरी की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उदयपुर जिले के केसरियाजी निवासी अभिलाषा शर्मा पत्नी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने के लिए बांसवाड़ा के गढ़ी गई थी। उससे मिलने के बाद सोमवार को गढ़ी से राजस्थान रोडवेज की बस में बैठकर डूंगरपुर होते हुए अपने घर केसरियाजी जा रही थी। इस दौरान बस में काफी भीड़ थी, जिसके चलते उसने अपना बैग बस में लगेज विंडो में रख दिया था। जब उसकी बस भीलूडा गांव के पास पहुंची तो उसने देखा कि उसके बैग की चेन खुली हुई है। अभिलाषा ने अपना बेग देखा तो उसके अन्दर से उसका पर्स गायब था। पर्स में 5 हजार की नकदी, सोने के झुमके और अन्य जरूरी दस्तावेज थे।