डूंगरपुर / जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर एक तेज रफ्तार बाइक फिसलने से 3 युवक गंभीर घायल हो गए। हादसे में 2 युवकों के पैर कटकर अलग हो गए है, जबकि एक युवक के सिर और शरीर पर कई जगह चोटें आई है। तीनो घायलों को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया।
थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि शैलेश (25) पुत्र प्रेमशंकर भगोरा निवासी आमझरा, मनोज (24) पुत्र रमेश कटारा निवासी बरौठी और राहुल (21) पुत्र मनजी कटारा निवासी बरौठी किसी काम से बिछीवाड़ा में आए थे। रविवार देर शाम को तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 48 पर बरौठी पेट्रोल पंप के सामने उनकी बाइक फिसल गई और सड़क के साइड में लगी पटरी में जोर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और राहुल कटारा और मनोज कटारा का एक-एक पैर घुटनों के नीचे से कट गए। शैलेश के भी सिर, हाथ-पैर और शरीर में कई जगह चोटें आई।
थानाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे की एंबुलेंस के ड्राइवर बाबूलाल परमार, नर्सिंग स्टाफ अशोक खराड़ी और जितेंद्र मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए। तीनों की हालत गंभीर होने पर राहुल और मनोज के कटे पैरों को बर्फ में रखकर उदयपुर रेफर कर दिया, ताकि ऑपरेशन कर उनके पैरों को फिर से जोड़ा जा सके।
- Income Tax Department : इनकम टैक्स लगा रहा हैं 10 हजार रुपये की पेनल्टी, चेक करें अपना नाम
- Age wise Height and Weight Chart : देखें परफेक्ट बॉडी के लिए ये सिंपल चार्ट उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन?
- Voter Card Update पर बड़ी खबर ! अगर वोटर आईडी को आधार से लिंक नहीं है तो क्या वोटर लिस्ट से नाम कट जाएगा?