Banswara Fire News : राजस्थान के बांसवाड़ा के रीको इंडस्ट्रियल एरिया (जयपुर रोड) स्थित अवैध पटाखा गोदाम में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसके बाद लगातार दो धमाके हुए। इस हादसे में 14 लोग झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची दमकल की नौ गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पटाखे बनाने का अवैध काम चल रहा था
जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने बताया कि गोदाम में बिना लाइसेंस के पटाखे बनाए जा रहे थे, जिससे आग लगने की आशंका है। गोदाम मालिक अशोक अग्रवाल ने इसे सोनू सिंधी को किराए पर दे रखा था, जो अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर रहा था। अब रीको प्रबंधन की ओर से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
दो धमाकों से दहशत, आग बुझाने में जुटे अधिकारी
आग लगने के बाद दो बड़े धमाके हुए, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। पटाखों के लगातार फटने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। कोतवाली थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली सीआई देवीलाल मीणा खुद जेसीबी की मदद से गोदाम की दीवार तुड़वाकर अंदर घुसे और आग बुझाने में जुट गए।
प्रत्यक्षदर्शी बोले – गोदाम पर हमेशा ताला रहता था
घटना के प्रत्यक्षदर्शी शाहिद मंसूर ने बताया कि गोदाम पर अक्सर ताला लगा रहता था और ऊंची दीवारों की वजह से अंदर क्या हो रहा था, यह किसी को पता नहीं था। हादसे के वक्त अचानक जोरदार धमाके हुए और धुआं उठने लगा। सूचना पर प्रशासनिक टीमें पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
Related Post
