सागवाड़ा/पंचवटी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
सागवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि घोटाद निवासी वरसेंग मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया है कि उसका बेटा राकेश (18) अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर घोटाद से सागवाड़ा की ओर जा रहा था। इस दौरान पंचवटी के पास बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को गलत साइड में आकर टक्कर मार दी।
हादसे में राकेश और उसका दोस्त गंभीर घायल हो गए। घायलों को सागवाड़ा अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल उसके दोस्त को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया।
पुलिस ने सागवाड़ा मोर्चुरी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।