डूंगरपुर/भीषण गर्मी के चलते लोग बेहाल हैं। वहीं गर्मी के मौसम में लोगों की प्यास बुझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी डूंगरपुर भी प्रयास कर रही है। भाजपा की ओर से शहर के तहसील चौराहे के पास प्याऊ लगाया गया है। प्याऊ से शहर में आने जाने वाले लोगों को ठंडा पानी पीने के लिए मिल सकेगा। वहीं शहर के अन्य स्थानों पर प्याऊ के साथ ही मवेशियों के पानी का भी इंतजाम करने की योजना है।
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री धनपाल जैन ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ लगाने का काम प्रदेशभर में किया जा रहा है। जिसके तहत डूंगरपुर शहर के तहसील चौराहे पर सोमवार को एक प्याऊ स्थापित किया गया है। तहसील चौराहे पर अस्थाई प्याऊ पर पानी के मटके रखवाए गए हैं, जिससे आने जाने वाले लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा।
तहसील चौराहे के पास बस स्टैंड है, जहां से उदयपुर, सीमलवाड़ा, आसपुर, सागवाड़ा और बिछीवाड़ा जाने के लिए लोग आते हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में यहां से जाने और आने वाले लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी प्याऊ लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा शहर में कई जगह पर मवेशियों के लिए पीने के पानी को लेकर भी प्याऊ लगाए जाएंगे।