डूंगरपुर/सदर थाना पुलिस ने धुवालिया गांव के मंदिर में पुजारी को कमरे में बंद करके दानपेटी तोड़कर चोरी करने के मामले का शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मौज शोक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
सदर थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि 20 सितंबर की रात को दुवालिया गांव में स्थित माता जी मंदिर में अज्ञात चोरों ने पुजारी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया था। इसके बाद मंदिर की दान पेटी को तोड़कर उसमें से हजारों रुपए का दान चुराकर फरार हो गए थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान राजपुर निवासी अजित पुत्र मणिलाल ननोमा और कमलेश पुत्र नरेश भाटिया पर संदेह होने पर दोनों को पुलिस ने डिटेन किया।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को करना कबूल किया, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने मौज शोक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।