डूंगरपुर नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर मंत्री खराड़ी ने जताई चिंता, स्थायी आयुक्त की मांग पर जोर



Dungarpur News: डूंगरपुर के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन और कई वार्ड पार्षदों ने मंत्री से मुलाकात की।

बंद कमरे में हुई बैठक में नगर परिषद के अधूरे व रुके हुए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में स्वतंत्र प्रभार वाले स्थायी आयुक्त की नियुक्ति की मांग प्रमुखता से उठाई गई। वर्तमान में कार्यवाहक आयुक्त के रूप में एसडीएम सावरमल अबासरा कार्य कर रहे हैं, जिनकी सीमित भूमिका के कारण कई जरूरी कार्य अटके हुए हैं।

सभापति कलासुआ ने बताया कि आयुक्त की स्थायी नियुक्ति नहीं होने से नीलामी, निर्माण और अन्य फाइलों की प्रक्रियाएं बाधित हो रही हैं, जिससे आमजन को असुविधा हो रही है। मंत्री खराड़ी ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि नगर परिषद के कार्यों में तेजी लाने के लिए राज्य स्तर पर पहल की जाएगी।

ये वीडियो भी देखे

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, उपसभापति सुदर्शन जैन, पार्षद पंकज जैन, अशोक चौबीसा, मोहन जैन, डायालाल पाटीदार, जितेंद्र भोई, बृजेश सोमपुरा, सूर्यवीर सिंह, भारत जोशी, भानुकुमार सेवक सहित अन्य पार्षद भी मौजूद रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!