डूंगरपुर/धम्बोला थाना पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने धंबोला में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिन पर 5-5 हजार रुपए का इमाम घोषित किया गया था।
धम्बोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि 14 दिसंबर 2023 को रमेशचंद्र पुत्र कालूराम पंचाल निवासी धंबोला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि उसकी धम्बोला में स्थित धनलक्ष्मी ज्वेलर्स शॉप में चोरी की वारदात हुई थी। शॉप से करीब 8 किलो चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने आरोपी पिंटू 24वर्षीय पुत्र रमेश भाभोर निवासी सरसेडा थाना जैसावाडा जिला दाहोद गुजरात को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ज्वेलरी शॉप के अलावा चोरी की 3 अन्य वारदातें भी कबूल कर ली थी।
पुलिस ने उसके साथियों की तलाशी शुरू कर दी, लेकिन आरोपियों का पता नहीं लगने पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी रमेश उर्फ चुना भाई पुत्र मंगला सोलंकी निवासी आमली थाना जैसावाडा जिला दाहोद गुजरात और विक्रम पुत्र रमेश कटारा निवासी वाकिया थाना कटवारा जिला दाहोद गुजरात को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने भी चोरी की वारदात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।