Banswara News: बांसवाड़ा जिले के पालोदा कस्बे में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घर में अकेली 12 वर्षीय जाह्नवी पाटीदार की लुटेरों ने गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त उसके परिजन खेत पर गए हुए थे। लुटेरों ने पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन जब उन्हें कुछ खास नहीं मिला, तो वे बच्ची के नाक-कान के गहने लूटकर फरार हो गए।
रसोई में मिला खून से लथपथ शव, मां हुई बेसुध
जब परिजन खेत से लौटे तो उन्होंने जाह्नवी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब वे रसोई में पहुंचे तो देखा कि फर्श पर जाह्नवी का खून से लथपथ शव पड़ा था। यह दृश्य देखकर उसकी मां बेसुध हो गई, और घर में कोहराम मच गया।
पुलिस जांच में जुटी, आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डॉग स्क्वॉड भी बुलाया गया। इस निर्मम हत्या से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और कस्बे का बाजार बंद करवा दिया। मुख्य बाजार में टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन कर रही लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा
हत्या के विरोध में लड़कियों ने भी नारेबाजी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस को उन्हें काबू करने में मशक्कत करनी पड़ी और बाद में उन्हें पुलिस वाहन में बैठाया गया।
पुलिस का आश्वासन, हत्यारों की तलाश जारी
बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है। लंबी मान-मनौव्वल के बाद शाम 5:25 बजे परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए और शव को मॉर्च्युरी भेजा गया।
