सागवाड़ा। प्रदेश की भाजपा सरकार ने सागवाड़ा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के लिए 1300 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत कर लोगो को पेयजल सुविधा की सौगात दी है। वही कार्यकर्ताओं ने घोषणा पर सरकार का आभार जताते हुए विधायक शंकरलाल डेचा का फूल मालाओ से स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पटाखे फोड़कर आतिशबाजी की वही पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार व विधायक शंकरलाल डेचा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार जताया।
वक्ताओं ने कहा कि विधायक के कुशल नेतृत्व और प्रयासों से हमारे क्षेत्र को जल संकट से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधायक की पहल ओर भाजपा की सरकार ने सागवाड़ा की जनता को यह सौगात दी है।
आतिशबाजी के बाद कार्यकर्ता बैंड बाजे के साथ रैली के रूप में विधायक कार्यालय पहुंचे जहां सभा आयोजित हुई। सभा में वक्ताओं ने भाजपा कई सरकार को लोक कल्याणकारी सरकार बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ऐतिहासिक विकास कार्य करने की बात कही।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी ताजेग पाटीदार, गालियाकोट प्रधान जयप्रकाश पारगी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अनीता पंड्या, ओबरी मण्डल के महेंद्र सिंह पंवार, नगर मण्डल यशवंत गवारिया, मोहनलाल भट्ट, श्याम भट्ट, प्रदीप गामोट, सुनील पंड्या, अनिल पुरोहित, चन्दनसिंह चौहान, कांति खटीक, योगेश संघवी, विक्रम सिंह, दिलीप पटेल, नटवरलाल पटेल, नरेंद्र गोवाड़िया, दिलीप जोशी, मुकेश जोशी, राजेंद्र परमार,पुष्पेंद्र चौबीसा, भोपालसिंह,हार्दिक जोशी, हरीश पाटीदार, दिनेश प्रजापति, दिनेश पाटीदार सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
