राजस्थान रोडवेज की विजीलेंस टीम ने जयपुर समेत अलग-अलग शहरों के रूट्स पर चलने वाली 26 बसों में बिना टिकट यात्रा करते 142 यात्रियों को पकड़ा है। वहीं इस मामले में लिप्त 18 परिचालकाें (कंडक्टरों) को ब्लैक लिस्ट किया है, जबकि 8 का ट्रांसफर दूर स्थानों पर करने की सिफारिश की है।
राजस्थान रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल ने बताया कि ये चैकिंग पिछले दिनों 3 दिन विशेष अभियान चलाकर की गई। चैकिंग गंगानगर, जोधपुर, पाली, झालावाड़, इन्दौर, चूरू, हिसार, झुंझुनूं, भरतपुर, अलीगढ़, दिल्ली, अलवर, जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर के रूटों पर संचालित 116 बसों में की गई। इनमें से 26 बसों में 142 यात्री बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े गए। इन सभी यात्रियों से 5,408 रुपए किराया के पेटे और 16,170 रुपए जुर्माना राशि के पेटे वसूले गए।
इन बसों में उस वक्त ड्यूटी दे रहे सभी कंडक्टरों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया। बिना टिकिट यात्रियों को सफर करवाने वाले 18 बस सारथियों (कॉन्ट्रेक्ट पर नियुक्त) को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की गई। जबकि 8 निगम परमानेन्ट परिचालकों को दूरस्थ स्थान पर ट्रांसफर किया गया।
कर्मचारी की जगह दूसरा व्यक्ति मिला
इस चैकिंग के दौरान धौलपुर डिपो की एक बस में एक सारथी की जगह उसका कोई परिचित ड्यूटी करते हुए पकड़ा गया। उस सारथी के खिलाफ टीम ने कार्यवाही करते हुए उसका कॉन्ट्रेक्ट रद्द करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया और दोनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए धौलपुर डिपो के चीफ मैनेजर को निर्देश दिए है।