14 साल से फरार 15 हजार का ईनामी अभियुक्त डिटेन, ऑपरेशन शिंकजा के तहत कार्रवाई

सागवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा व उप पुलिस अधीक्षक रूपसिंह के निकट सुपर विजन में थानाधिकारी मदनलाल खटीक के नेतृत्व में गठित टीम व पुलिस थाना पटटी जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश से आये जाब्ते में उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत सेंगर मय जाब्ता कांस्टेबल सत्यम शर्मा व कांस्टेबल अनुपम क्राईम बांच प्रतापगढ व थाना पटटी जनपद प्रतापगढ उत्तरप्रदेश के एक प्रकरण में फरार अभियुक्त सुनील रजक (कनोजिया) पुत्र राम मुर्ति रजक (कनोजिया) निवासी ग्राम समोगरा थाना पटटी जनपद प्रतापगढ हाल निवासी सागवाडा की तलाश करते हुए पुनर्वास कॉलोनी ए ब्लॉक सागवाडा पहुंचे जहा पर प्रेस की दुकान पर सुनील रजक मिला जिसको प्रकरण के बारे मे अवगत कराया गया तो बताया कि मेरे पुराने प्रकरण चल रहा था जो गिरफ्तारी की डर से वह बॉम्बे, अहमदाबाद से होता हुआ सागवाडा में आकर कपडो की प्रेस की दुकान कर रहा था।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!