सागवाड़ा। बांसवाडा जिले के घाटोल में रविवार को सकल दिगंबर जैन सभा व 18000 दशा हुमड़ जैन समाज महासभा के नेतृत्व में युवा ऊर्जा महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य व 18000 दशा हुमड़ सकल दिगंबर जैन महासभा के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ। प्रारम्भ में जैन युवा संगठन घाटोल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। युवाओं को समर्पित कार्यक्रम में समाज से संबंधित 72 ग्रामों से आए युवाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि खोड़निया ने आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलन किया। स्थानीय चंदनबाला बालिका मंडल ने मंगलाचरण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विमलसागर महाराज ने वर्तमान समाज के लिए अहिंसा के मार्ग को अत्यावश्यक बताते हुए युवाओं को अहिंसा के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया। साथ ही युवाओं को सामाजिक और प्रशानिक कार्यों में सहयोग और सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में आए विभिन्न पंचों ने अलग अलग विषयों पर संबोधन दिए। जिसमे समाज द्वारा सांय कालीन विवाह और भोज को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिन में विवाह और भोज आयोजन के नियम को ग्राम स्तर पर लागू करने के लिए निर्देशित करना मुख्य रहा। इसके अतिरिक्त समाज से सामूहिक विवाह आयोजनों को बढ़ावा देने की अपील की गई। मुख्य अतिथि खोड़निया ने सम्बोधित करते हुए समाज में एकता का संदेश दिया तथा युवाओं को सामाजिक, राजनैतिक और प्रशासनिक कार्यों में उत्साह से भाग लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम में दशा हुमड़ सकल दिगंबर जैन समाज के लिए मेट्रिमोनियल साइट लॉन्च की गई।