डूंगरपुर के दोवड़ा थाना पुलिस ने देव सोमनाथ मंदिर के बाहर से बाइक चोरी की वारदात का रविवार को खुलासा कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। आरोपी से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।
दोवड़ा थाने के थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि धानी घटाऊ निवासी मनोज ननोमा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मनोज ननोमा ने रिपोर्ट में बताया कि वह देव सोमनाथ मंदिर दर्शन करने गया था। मंदिर के बाहर बाइक खड़ी करके दर्शन करने अंदर गया था। कुछ देर बाद वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी। उसने आसपास बाइक की तलाश की, लेकिन बाइक नहीं मिली। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। वहीं इस दौरान पुलिस ने शातिर चोरों की तलाश की, जिस पर पुलिस को कई सुराग मिले। पुलिस ने 32 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए टोकर फला जिला सलूंबर निवासी भेरूलाल अहारी (21) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी कई खुलासे हो सकते हैं।