सागवाड़ा शहर में सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन के लिए तोडी सड़क की दुदर्शा पर विधायक आए एक्शन मोड पर

  • आरयूआईडीपी के अधिकारी को अब रोज करनी होगी मॉनिटरिंग, सडक सुधारने के दिए सख्त निर्देश

  • कलेक्टर ने भी अधिकारियों की कार्यशैली पर जताई नाराजगी, बडे गड्‌ढों  को जल्द सुधारने के दिए आदेश



सागवाडा। सागवाड़ा नगर में आरयूआईडीपी की ओर से करवाए जा रहे सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन के दौरान सडको की दुदर्शा से परेशान लोगों के दुख को समझने का जिम्मा अब विधायक शंकरलाल डेचा ने उठाया है। सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा मेरा सागवाडा की ओर से आरयूआईडीपी द्वारा सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन के कार्य में टूटी सडकों की खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने पर एक्शन मोड पर नजर आए।

उन्होंने मंगलवार सुबह एसडीएम, आरयूआईडीपी के अधिकारियों, नगर पालिका सागवाडा ईओ व चेयरमेन, पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष हरीश पाटीदार सहित अन्य पार्षदों को बदहाल सडकों के लिए अपने कार्यालय बुलाया। जहां पर चेयरमेन आशीष गांधी ने शहर की बदहाल सडकों के पीछे आरयूआईडीपी के अधिकारियों की लापरवाही बताई। उन्होंने कहा कि सड़क खोदने के बाद उसे ठीक करने का काम आरयूआईडीपी के ठेकेदार का होता है।

सागवाड़ा शहर

ये वीडियो भी देखे

शहर में आरयूआईडीपी के ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही से पूरे शहरवासी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने मौहल्लों के नाम लेते हुए बताया कि भोईवाडा, बोहरावाडी, परमारवाड़ा, कलालवाड़ी, सलाटवाड़ा और पुजारवाडा, सदर बाजार, मोचीवाड़ा, शेखवाड़ा, डेंडोंरवाड़ा सहित अन्य मोहल्लों में पिछले चार माह से सड़क पर दो से तीन फीट गड्ढे हो गए हैं। उन्हें ठीक करना तो दूर उसे मोरम-मिट्टी से भरने का काम भी नही किया गया है।

उन्होंने बताया कि कई कॉलोनी और मुख्य सडक पर आज भी मलबा पडा हुआ है। अधिकांश जगह सडक की रिपेयरिंग नही हुई है। जहां पर सडक की रिपेयरिंग की गई है वो भी घटिया क्वालिटी की है। इसके अलावा खुदाई के दौरान सारा मलबा नालियों में भर दिया गया हैं, इसके कारण बरसात में अधिकांश नालिया भर गई है। जिस पर विधायक शंकरलाल डेचा ने सख्त रुख अपनाते हुए आरयूआईडीपी के अधिकारियों को जमकर लताड लगाई।

उन्होंने स्पष्ट और साफ शब्दों में कहा कि आरयूआईडीपी के ठेकेदार को सभी सडकों की सफाई, गड्‌ढों को कंक्रीट, रेती, सिमेंट मिक्सर से भरकर लोगों को राहत देनी होगी। साथ ही जिन नालियों में मलबा भरा हुआ है उसकी अपने स्तर पर सफाई कराकर लोगों को राहत देने के निर्देश दिए।

सागवाड़ा शहर

त्यौहार से पहले सडकों को साफ-सुथरी करने के निर्देश, खुद कार्यालय का करेंगे विजिट

विधायक शंकरलाल डेचा ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिन सडकों की बार—बार शिकायत आ रही है, जहां पर गड्‌ढों के कारण लोग दुघर्टना का शिकार हो रहे हैं उनकी जल्द रिपेयरिंग की जाए। नगर पालिका ईओ को कहा कि शहर की सडकों पर कहीं भी कचरा और गंदगी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आरयूआईडीपी के कार्यालय में अधिकारियों के गायब होने की लगातार शिकायत मिल रही है। उन्होंने आरयूआईडीपी कार्यालय में मुवमेंट रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। वहीं कार्यालय का स्वयं निरीक्षण करने की चेतावनी भी दी।

कलेक्टर ने भी आरयूआईडीपी अधिकारियों पर दिखाई सख्ती

जिला कलेक्टर अंकितकुमार सिंह ने शहर में बडे गड्‌ढों के कारण स्कूटी सवार के एक्सीडेंट पर आरयूआईडीपी अधिकारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने शहर की सभी सडकों की मॉनिटरिंग करके रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों की अस्थाई रिपेयरिंग के निर्देश दिए।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!