हाइवे पर ढाबों में शराब परोसने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, दबिश में पकड़ा 70 लीटर डीजल

डूंगरपुर। बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने हाइवे पर ढाबों में अवैध शराब परोसने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक जगह दबिश देकर 70 लीटर डीजल जब्त किया है। 

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया की अवैध डीजल के भंडारण और शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एसआई भरतलाल, हेड कांस्टेबल सिद्धराज सिंह, कांस्टेबल बजरंग, ईश्वरलाल की टीम ने नेशनल हाइवे 48 पर रतनपुर ब्रिज के पास न्यू गुजरात ढाबा पर कार्रवाई की। संचालक प्रवीण (30) पुत्र शंकरलाल फलेजा निवासी रतनपुर बिछीवाड़ा ढाबे पर ग्राहकों को बैठाकर शराब पिला रहा था। पुलिस ने ढाबे से अवैध बीयर और हथकसी शराब को जब्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। 

वही हेड कांस्टेबल अरविंद, पृथ्वीराज सिंह, गणेशलाल और रोहित कुमार की टीम ने नेशनल हाइवे 48 पर अहमदाबाद से बिछीवाड़ा रोड पर ढाबा चोखी ढाणी पर कार्रवाई की। संचालक संजय पुत्र मनोहर यादव निवासी गोरा बिशन थाना पडरी जिला मिर्जापुर यूपी ढाबे पर ग्राहकों को बैठाकर शराब परोस रहा था। पुलिस ने अवैध शराब जब्त करते हुए आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया। वही तीसरी कार्रवाई थानाधिकारी कैलाश सोनी के साथ कांस्टेबल पृथ्वीराज सिंह, सुनील जांगिड़ और जीवराम ने नेशनल हाइवे 48 पर धामोद गोगा मोड़ पर कार्रवाई की। ढाबे के पास बने एक छोटे कमरे में देवचंद पुत्र रामा पंडवाला निवासी झींझवा हाथो में पाइप और जरिकेन लेकर खड़ा था। पुलिस को देखकर वह खेतो की तरफ भाग गया। पुलिस ने मौके से अलग अलग जरिकेन में भरा 70 लीटर डीजल जब्त किया है। जिससे आग लगने की संभावना थी। फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है।

 

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!