सागवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल ठाकरड़ा में विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति की बैठक हुई। अध्यक्ष प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पाटीदार, मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत ठाकरड़ा के सरपंच दिनेश चंद्र डेंडोर व विशिष्ट अतिथि उपसरपंच गौतम लाल पाटीदार, पीटीए अध्यक्ष विकास मेहता, एसडीएमसी अध्यक्ष जगदीश सेवक, जीवतलाल यादव, उमाशंकर भट्ट, सावन सरिया, धीरज सिंह राजावत, मोहब्बत सिंह सिसोदिया, प्रभु लाल गर्ग, गणेश लाल सुथार, मणिलाल सुथार, चंदा पण्ड्या, सुभद्रा भट्ट, वर्षा भट्ट व गायत्री सुथार रहे। बैठक में स्कूल में भामाशाहों के माध्यम से नया जल मंदिर बनाने, छात्र – छात्राओं के लिए शौचालय, कार्यालय कक्ष में नया फर्श लगवाने, रंग रोगन, स्कूल में प्रार्थना सभा के लिए डॉम बनवाने सहित विद्यालय विकास पर चर्चा की।
सेवानिवृत उप प्रधानाचार्य जीवतलाल यादव ने स्कूल में 12 कुर्सियां देने व प्रभुलाल गर्ग ने जल मन्दिर निर्माण में 25000 रुपए सहयोग देने की घोषणा की। संचालन राजेश कुमार भट्ट ने किया व आभार लोकेश पंड्या ने जताया। इस अवसर पर शोभना भट्ट, शकुन्तला द्विवेदी, प्रभुलाल पाटीदार, जनक पण्ड्या, जयेश शर्मा, लता राजावत, प्रतिभा सुथार, परमेश्वरी चौबीसा, हिम्मत रोत, श्रेष्ठी जैन, मोइन रजा, मानजी पाटीदार, मंगलेश जैन समेत शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।