नरेन्द्र खोडनिया को पालिकाध्यक्ष पद से निलम्बित किये जाने से दिनेश खोडनिया बोखला कर मानसिक संतुलन खो बैठा है- कुलदीप गांधी



सागवाड़ा/ बाहुबली कॉलोनी के मालिक कुलदीप गांधी, पवन कुमार गोवाडिया और पुनमचन्द लबाना ने शनिवार को बाहुबली कॉलोनी में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि राज्य सरकार राजस्थान, जयपुर द्वारा सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को वित्तीय अनियमितताओं एवम् गलत प्रक्रीया द्वारा जारी पट्टा की जाँच में प्रथम दृष्टया सही पायें जाने पर पद से निलम्बित किया है।

निलम्बित अध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया ने अपनी हठ धर्मिता एवं गलत आचरण अपना कर नगरपालिका में 6 वर्ष पूर्व नवनिर्मित भवन जो कि 45 लाख रूपयों में बनाया उसे तहस् नहस कर गिरा दिया, जिस वजह से विधिक नोटिस देकर सरकार ने पद से हटाकर निलम्बित कर दिया है। जो उनके पद के कदाचरण में आता है, यह हमेंशा जनता में झूठ फैलाकर भ्रमित कर रहें हैं।

उन्होंने बताया कि 113 साल पुराने भवन को मनमर्जी से गिराकर सरकार को और नगर की आम जनता का वित्तिय नुकसान करने पर इनके खिलाफ सरकार द्वारा कार्यवाही की गयी है, व उनके निलम्बन की कार्यवाही में सागवाडा की जनता या किसी व्यापारी या किसी भी राजनितिक दल या बाहुबली कॉलोनी के हम भागीदारो की कोई भूमिका नहीं है। जब कभी इनके द्वारा की गई अनियमितताओं की चर्चा नगर की जनता में होती है तो उससे ध्यान हटाने के लिये बाहुबली कॉलोनी के हम भागीदारो पर दोष लगाना शुरू कर देते है।

ये वीडियो भी देखे

जबकि बाहुबली कॉलोनी विधिक प्रावधानों के अनुसार हम भागीदारों द्वारा नगरपालिका कोष में नियमानुसार राशी जमा करा कर नगरपालिका द्वारा स्वीकृत प्लान के अनुसार निर्मित की जा रही है। नगरपालिका द्वारा स्वीकृत प्लान के अनुरूप जब हमने बाहुबली कॉलोनी को विकसीत करना शूरू किया तो नगरपालिका के निलम्बित चेयरमेंन के माध्यम से दिनेश खोडनिया ने हमारी उक्त बाहुबली कॉलोनी के विकास को अवरूद्ध करने व उक्त झूठी कहानी गढकर नगर की जनता को भ्रमित करने की कोशिश की, ताकि दिनेश खोडनिया व उनके परिवार द्वारा विकसित की जा रही नेमिनाथ कॉलोनी एवं मानसरोवर कॉलोनी जो कि तालाब से सटकर है उनके भुखण्ड विक्रय किये जा सकें।

गांधी ने कहा कि दिनेश खोडनिया एवं उनका परिवार नरेन्द्र खोडनिया को नगरपालिका के अध्यक्ष पद से निलम्बित किये जाने से बोखला कर मानसिक संतुलन खो बैठा है, जिस वजह मनगढंत बातें कर रहा है। दिनेश खोडनिया एवं निलम्बित अध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया को अपने गिरहबान में झांक कर देखना चाहिये कि उन्होने कॉग्रेस पार्टी में अपने पद व सम्बन्धों का दुरूपयोग करके अपने बेटे व दामाद के नाम से सरकारी जमीन के अवैधानिक रूप से पट्टे हडपने का कार्य किया है उक्त षडयंत्र का खुलासा जनता जल्दी ही करने जा रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!