शादी के नाम पर 21 लाख रुपए ठगे, पहले से शादीशुदा थी युवती, दो महिला सहित तीन जनों के विरुद्ध मामला दर्ज

सागवाड़ा। थाने में एक व्यक्ति ने शादी के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी का केस दर्ज करवाया है। युवती पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसके मां-बाप और उसने झूठ बोलकर दूसरी शादी कर ली। ससुराल में उसकी पोल खुलने पर वह छोड़कर चली गई। पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर युवती और उसके माता पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस निरीक्षक हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि बाटा बस्ती गणेशपुरी निवासी नरेश पुत्र हरीश पाटीदार ने राजपुर डूंगरपुर निवासी दिव्या पाटीदार पुत्री गेहरीलाल पाटीदार, गेहरीलाल पुत्र भगवान पाटीदार तथा माया पत्नी गेहरीलाल पाटीदार के विरुद्ध रिपोर्ट देते हुए बताया कि वर्ष 2018 में परिवारजन नरेश की शादी के लिए वधु की तलाश कर रहे थे। गेहरीलाल व माया दोनों ने दिव्या के लिए ईश्वर पुत्र पेमजी पाटीदार के मार्फत हरिश पाटीदार से बातचीत की।

05 जुलाई 2018 को बातचीत के लिए डूंगरपुर बुलाया जिस पर नरेश, पिता हरिश पाटीदार, भीलूड़ा निवासी शिवराम पुत्र बादर पाटीदार, जैठाणा निवासी डायालाल पुत्र लालजी पाटीदार तथा गणेशपुरी निवासी भरत पुत्र हरीश राजपुर डूंगरपुर गए तथा बातचीत की। बातचीत के बाद दिव्या, गेहरीलाल व माया ने शादी के लिए 21 लाख रुपए देने की बात कही तथा दिव्या को कुंवारी बताया। शादी के लिए 21 लाख रुपए देना स्वीकार किया। 
 

14 जुलाई, 2018 को गेहरीलाल, माया व दिव्या, ईश्वर पाटीदार सागवाड़ा आए। सभी ने २१ लाख रुपए मागें। शादी का शपथ पत्र दिव्या पाटीदार का बनवाया तथा सभी बाटा बस्ती गणेशपुरी भीलूडा में शिवराम पुत्र बादर पाटीदार के घर पर बैठकर 15 लाख रुपए नगदी दिये तथा दस दिन बाद सागवाड़ा में ईश्वर पाटीदार के साथ तीन लाख गेहरीलाल ने मंगवाये।

बाद में शेष तीन लाख रुपए देने को कहा अन्यथा दिव्या की शादी अन्यत्र कर देगें। हरीश पाटीदार ने तीन लांख रुपए का बैक ऑफ बडौदा शाखा भीलूड़ा का चैक दिया जिसकी राशि गेहरीलाल ने प्राप्त की। शादी के कुछ समय बाद पता चला की दिव्या पूर्व से शादी शुदा है एवं उसका कोई विवाह विच्छेद विधिक रूप से न्यायालय में नहीं हुआ तथा दिव्या का विशाल पाटीदार निवासी राजपुर से अनैतिक सम्बन्ध है तथा उसके साथ रिलेशनशीप में है।

जिसके कुछ फोटो भेजे।दिव्या से पुछने पर 31 अप्रेल, 2022 को दिव्या ने नरेश के साथ रहने से इन्कार कर दिया। शादी में धोखाधडी कर 21 लाख रुपए ठगने की बात समाज के समक्ष रखी। सभी ने 21 लाख रुपए वापस देना स्वीकार किया। लेकिन रुपए नहीं लौटाए। मामले की जांच एएसआई लक्ष्मणलाल के जिम्मे की है।

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!