सागवाड़ा/ओबरी थाना पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 18 अक्टूबर को गोवंश से भरी पिकअप को छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ओबरी थाने के थानाधिकारी दौलत सिंह ने बताया की 18 अक्टूबर को ओबरी थाना पुलिस की ओर से घाटा का गांव में नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप को रुकने का इशारा किया तो पिकअप ड्राइवर पिकअप को तेज रफ्तार में दौड़ाता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप का पीछा किया। इस दौरान बोडामली गांव के पास पिकअप रोड से नीचे उतर गई।
जिस पर पिकअप सवार लोग पिकअप को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप जब्त कर लिया। पिकअप की तलाशी ली, जिसमें 10 गोवंश भरे हुए थे। पुलिस ने गौ तस्करी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार को पुलिस ने गुजरात के चांद टेकरी निवासी सादिक पुत्र हामिद मुल्तानी, आदिल पुत्र युसूफ मुल्तानी और मोडासा निवासी जावेद पुत्र जाकिर मुल्तानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।