डूंगरपुर/कुंआ थाना पुलिस ने 2 अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी 2 कार को जब्त किया है। पुलिस ने दोनों कार से शराब के 77 कार्टन बरामद किए और 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तस्करों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त और तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई शराब की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राजाराम, कॉन्स्टेबल इंद्रजीतसिंह और राजेंद्र कुमार ने गुलाबपुरा में नाकेबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक i20 कार को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें शराब के कार्टन भरे मिले। पुलिस ने कार को थाने लाकर कार्टन की गिनती की तो 41 कार्टन मिले। पुलिस ने कार सवार झवर (जोधपुर) निवासी हीराराम पुत्र नेनाराम जाट और सलूंबर (उदयपुर) निवासी कमलेश पुत्र भीमराज डामोर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया है।
इसी तरह हेड कॉन्स्टेबल गणेशलाल, कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह और विनोद कुमार ने डूंगर में नाकेबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक कार को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 36 कार्टन शराब के मिले। आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए कार ड्राइवर गुजरात निवासी प्रतीक पुत्र मनु भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी तस्करों से पूछताछ कर रही है।