डूंगरपुर/बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनरावाड़ा के जंगल में फंदे लटके मिले युवक और युवती के शवों की पहचान होने पर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया। – Dainik Bhaskar
बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनरावाड़ा के जंगल में फंदे लटके मिले युवक और युवती के शवों की पहचान होने पर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया।
बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनरावाड़ा के जंगल में युवक और युवती के लटके मिले शवों की पहचान हो गई है। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। परिवार के लोगों के राजी नहीं होने पर दोनों ने फंदा लगाकर जान दे दी। तीन दिन से ज्यादा पुराने सड़े-गले शवों का शनिवार को डूंगरपुर मॉर्च्युरी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के समय पुनरावाड़ा के जंगल में एक लड़के और लड़की का शव पेड़ से फंदे पर लटके मिले थे। जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहों ने दोनों को देखा। शव पुराने और सड़-गल जाने की वजह से बदबू आ रही थी। घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों के शव की पहचान नहीं होने से डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाए गए थे। पुलिस उनके शव की पहचान करने के प्रयास कर रही थी। शनिवार दोपहर को दोनों ही शव को पहचान हो गई। दोनों के परिवार के लोगों ने पहचान की।
थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि युवक की पहचान बाबूलाल (20) पुत्र जीवा हड़ात निवासी लांबा भाटड़ा के रूप में की गई। वहीं, युवती की पहचान नैना (18) पुत्री जयंतीलाल डोडियार मीणा निवासी घुघरा के रूप में की गई। थानाधिकारी ने बताया के दोनों ही गुजरात में मजदूरी करते हैं, जिस वजह से दोनों की मुलाकात होती रहती थी। इस बीच दोनों में प्रेम हो गया।
बाबूलाल 1 जून को ही गुजरात गया था और वापस घर नहीं आया था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग राजी नहीं होने से दोनों ने फंदा लगाकर जान दे दी। हालांकि दोनों गुजरात से कब गांव आए और किस दिन फांसी लगाई। इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।