बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत ने बुधवार को अपने 5 साल के कार्यकाल के विजन को साझा किया। वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने शिक्षा, रोजगार, कुपोषण मुक्त डूंगरपुर और भील प्रदेश की मांग को तेज करने की बात कही। इस दौरान उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
नव निर्वाचित सांसद राजकुमार रोत ने अपनी जीत को लेकर कहा क्षेत्र की जनता ने उनका दिल से साथ दिया है और आने वाले समय में वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने बांसवाड़ा-डूंगरपुर क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा- पूर्व की पार्टियां इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाई। आरक्षण की पॉलिसी, संविधान के प्रावधान, शिक्षा, स्वास्थ्य, इन क्षेत्र में किसी प्रकार का काम नहीं किया। सिर्फ आदिवासी जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया।
उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल के विजन को भी साझा किया। उन्होंने कहा- बांसवाडा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का काम ठप सा है। ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में काम किया जाएगा। वहीं, रोजगार के लिए लोग गुजरात पलायन करते हुए उसे भी रोकने के साथ बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले में कुपोषण की बड़ी समस्या है, जिसे भी रोकने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही आरक्षण पॉलिसी को इस क्षेत्र में क्लियर करने का भी काम किया जाएगा।
भील प्रदेश की डिमांड को बढ़ाएंगे
नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत ने कहा- वे और उनकी पार्टी भील प्रदेश की डिमांड लम्बे समय से करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा- सांसद चुने के बाद अब वे भील प्रदेश की डिमांड को संसद में उठाएंगे। वहीं, इस मुहीम में सबको विश्वास व सबको साथ में लेकर भील प्रदेश बनाएंगे।