डूंगरपुर/जिले के चौरासी थाना पुलिस, एफएसटी और निर्वाचन विभाग की टीम ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक इनोवा कार से 33 लाख रुपए, सोना और चांदी बरामद किया है। पुलिस ने 2 लोगों को डिटेन किया है।
चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर कीमती सामान लाने और ले जाने को लेकर निगरानी रखी जा रही है। इसी के तहत चौरासी थाने के पास पुलिस, एफएसटी और निर्वाचन विभाग की टीम ने मिलकर नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान गुजरात से सीमलवाड़ा और डूंगरपुर की ओर आ रही एक इनोवा कार को रुकवाया। कार में 2 लोग बैठे हुए थे। पूछताछ करने पर दोनों सही जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने इनोवा कार की तलाशी ली।
इस दौरान बैग में कैश भरा हुआ मिला। वहीं चांदी और सोने के जेवरात भी भरे हुए मिले। कैश और जेवरात ले जाने के कोई कागजात नहीं मिले। जिस पर पुलिस और एफएसटी टीम कैश और जेवरात जब्त कर थाने ले गई। कैश की गिनती करने पर 33 लाख 87 हजार रुपए का कैश मिला है, जबकि 9 किलो 930 ग्राम की चांदी की सिल्लियां बरामद की हैं। वही करीब डेढ़ किलो से ज्यादा सोने के जेवरात मिले हैं। आयकर विभाग अब मामले में जांच कर रहा है।