डूंगरपुर/भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के निर्देशानुसार डूंगरपुर जिले में सोमवार को भी सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर सुबह 11 से 2 बजे तक शिविर लगाकर राजस्थान सम्पर्क सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों व राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। प्रशासन गांव की ओर शिविर में राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धि, पेंशन सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पालनहार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कार्य किए गए। शिविर में हाथोंहाथ काम होने से ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष का भाव नजर आया।
मौके पर ही राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धि
पंचायत समिति बिछीवाड़ा में आयोजित शिविर में श्री लक्ष्मणलाल डोडियार ने अपने भू राजस्व खाते में विरासती नामान्तरण के लिए आवेदन किया। इस पर तहसीलदार बिछीवाड़ा ने मौके पर ही पटवारी से रिकॉर्ड तलब किया, तो राजस्व रिकॉर्ड में नामान्तरकरण योग्य पाया गया। इस पर पटवारी तलैया को विरासती नामान्तरकरण करने के निर्देश दिए। इस पर तत्काल ही पटवारी ने ऑनलाइन नामान्तरकरण दर्ज कर लिया। परिवादी को प्रमाणित कर जमाबंदी की नकल भी जारी की गई। इसी प्रकार श्री नेमा भील को भी हाथोंहाथ राजस्व रिकॉर्ड में नामान्तरकरण कर जमाबंदी की नकल उपलब्ध करवाई गई।
आंगनवाड़ी में मनाया प्रवेशोत्सव
महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा के अन्तर्गत सेक्टर चिखली के आंगनवाड़ी केन्द्र साकोदरा में प्रवेशोत्सव मनाया गया। केन्द्र पर बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उत्साह के साथ उपस्थित। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों को माला पहनाकर, तिलक लगाकर, गुड़ खिलाकर और ताली बजाकर बालक का प्रवेश करवाया गया। शालापूर्व शिक्षा के लिए पंजीकृत किया गया व गरम पोषाहार दिया गया।
अन्नदाताओं को मिला संबल
पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत मालाखोलड़ा के अम्बालाल पिता हरिशचन्द्र पारगी ने कृषि यंत्र (वर्मी कंपोस्ट के लिए) योजना में आवेदन किया था। जिसकी कुल लागत 1 लाख रूपए में से 50 हजार रूपए अनुदान राशि दी गई। अम्बालाल ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट से केंचुआ खाद उत्पादन कर रहा हूं तथा अपने खेतों में उपयोग कर रहा हूं। दूसरे किसानों को भी इसके लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं। वहीं, पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत जोरावरपुरा के ईश्वरलाल पिता पुंजा डोडियार ने थ्रेशर के लिए आवेदन किया। कुल लागत 3 लाख में से 1 लाख 50 हजार रूपए की अनुदान राशि दी गई।
विक्रम को मिलेगा पालनहार का लाभ: दादी कमला बनी पालनहार
उपखण्ड अधिकारी चिखली मनसुखराम डामोर ने बताया कि कमला खांट निवासी राठड़ी तहसील चिखली जिला डूंगरपुर की माली स्थिति ठीक नहीं होने से उनके पुत्र सोमा के पुत्र विक्रम के पालन-पोषण एवं पढ़ाई में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कमला खांट द्वारा बताया गया कि विक्रम के पिता की मृत्यु हो चुकी है एवं माता अन्यत्र नाते चली गई है, उनको विक्रम के विद्यालय के अध्यापकों ने पालनहार योजना एवं इसके लाभ के बारे में बताया। उपखण्ड कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करने पर हाथों-हाथ नाता जाने वाली माताओं की संतान का प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिसके बाद अब विक्रम को पालनहार का लाभ मिल पाएगा।