भावसार समाज नवीन कार्यकारिणी का गठन व हुआ शपथ ग्रहण



सागवाड़ा/नगर के भावसारवाडा में स्थित मुरलीधर मंदिर परिसर में भावसार समाज के चुनाव के लिए महासभा का आयोजन हुआ। जिसमें भावसार समाज सागवाडा के नवीन कार्यकारिणी का गठन व शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। समाज के चुनाव प्रभारी उपेंद्र भावसार एवं सहप्रभारी रामकिशोर भावसार के निर्देशन मे चुनाव सम्पन्न कराये गये। प्रारम्भ में पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष रमाकांत भावसार द्वारा अपने तीन वर्ष के कार्यकाल मे करवाये गए कार्यों की जानकारी सदन मे प्रस्तृत किया गया।

नवीन कार्यकारिणी के चुनाव निर्विरोध एवं सर्वसहमति से संपन्न करवाये जिसमें अध्यक्ष मुकेश वी, भावसार, उपाध्यक्ष अंकित एश् भावसार, महामंत्री जयंत बी. भावसार, उपमंत्री नरेन्द्र एस,भावसार, कोषाध्यक्ष- हितेंद्र उर्फ(अतुल )एल.भावसार, शिक्षा मंत्री चंद्रकांत आर.भावसार,भंडार मंत्री अक्षय जे.भावसार, प्रचार मंत्री- मयूर एम.भावसार, सलाहकार अशोक भावसार, रमाकांत, उपेंद्र भावसार और मनोनीत सदस्य पवन भावसार, लालशंकर एम व  हेमंत एस को मनोनित किया गया।

कमेठी का भावसार समाज केंद्रीय कार्यकारिणी महामंत्री उपेंद्र भावसार, कोषाध्यक्ष अशोक भावसार द्वारा नविन कार्यकारिणी का ऊपरना ओढकर स्वागत किया व शपथ ग्रहण कराया गया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष मुकेश द्वारा दिया जिसमे 7 अप्रैल को हिंगलाज प्रकाट्योत्सव मनाने एवं 9 को हिन्दू नववर्ष मनाने पर चर्चा के की गई एवं आभार मंत्री जयंत भावसार व्यक्त किया। जानकारी कोषाध्यक्ष हितेंद्र भावसार द्वारा दी गई।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!