डूंगरपुर/जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने बजरी के अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले की वरदा, दोवडा, धम्बोला ओर सागवाड़ा थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे हुए 13 डंपर जब्त किए है। वहीं, मामले की सूचना खनन विभाग को दी है। खनन विभाग की ओर से जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
एसपी मोनिका सैन ने बताया की बजरी के अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ शुक्रवार को डूंगरपुर जिले की वरदा, दोवडा, धम्बोला और सागवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया की वरदा थाना पुलिस ने आंतरी चौकी और वरदा थाना में बजरी का अवैध परिवहन करते हुए 2-2 डंपर पकड़े हैं। चारो डंपर में ओवरलोड बजरी भरी हुई थी।
इसी तरह जिले की दोवडा थाना पुलिस ने बटिकडा गांव के पास बजरी का अवैध परिवहन करते हुए 4 डंपर को जब्त किए है इसके साथ धम्बोला थाना पुलिस ने भी बजरी का अवैध परिवहन करते हुए 5 डंपर को जब्त किया है। सागवाड़ा थाना पुलिस ने भी एक डंपर को अवैध बजरी के साथ जब्त किया है। पुलिस ने मामले में डंपर ड्राइवर को डिटेन किया है। पुलिस ने मामले की सुचना खनन विभाग को दी है। मामले में अब खनन विभाग की ओर से जुर्माने को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।